लातेहार, सितम्बर 3 -- लातेहार हिटी। आदि कर्मयोगी अभियान के तहत जनजातीय समुदाय के विकास एवं परिवर्तन एक सितंबर से आरंभ दो दिवसीय प्रशिक्षण का समापन मंगलवार को किया गया। जिले के सभी 10 प्रखंडों में आयोजित दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का मंगलवार को प्रखंड विकास पदाधिकारियों की उपस्थिति में समापन किया गया। कार्यशाला में प्रशिक्षणार्थियों को बताया गया कि इस अभियान से जुड़कर विभिन्न विभागों के साथ सेवा का काम किया जा सकता है। प्रशिक्षणार्थियों ने प्रशिक्षण की बारीकियों को अपनाकर आगे के स्तर पर कर्मठता से कार्य करने का आह्वान किया। प्रशिक्षण कार्यशाला का उद्देश्य जनजातीय विकास और परिवर्तन के लिए व्यक्तियों एवं संस्थाओं को सशक्त बनाना है। सभी प्रखंडों में एक सितंबर से शुरू हुए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला में प्रखंड स्तर पर आदि कर...