पलामू, अगस्त 19 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिला के उपायुक्त समीरा एस ने सोमवार को मेदिनीनगर में जनजातीय मामलों के मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में आयोजित आदि कर्मयोगी अभियान का शुभारंभ किया। इस अभियान के तहत झारखंड के छह जिले के प्रशिक्षणार्थियों को चार दिनों तक प्रशिक्षण दिया जायेगा। अभियान के तहत झारखंड राज्य में तीन स्टेट प्रोसेस लैब के अंतर्गत प्रशिक्षण कार्यक्रम 18 से 21 अगस्त तक प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण स्टेट मास्टर ट्रेनरों के माध्यम से ट्रेनिंग जा रहा है। मेदिनीनगर में पलामू सहित छह जिला के सात सरकारी विभागों जिसमें पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास विभाग,महिला एवं बाल विकास,सोशल वेलफेयर डिपार्टमेंट, वन विभाग, ट्राइबल रिसर्च इंस्टीट्यूट, पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट, पब्लिक हेल्थ एवं सैनिटेशन डिपार्टमेंट का प्रशिक्षण दिया जा...