कटिहार, सितम्बर 27 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में शारदीय नवरात्र की भक्ति लहर परवान पर है। इस बार चतुर्थी तिथि दो दिन पड़ने से शुक्रवार को भी श्रद्धालुओं ने आदिशक्ति मां दुर्गा के चौथे स्वरूप देवी कूष्मांडा की विधिवत पूजा-अर्चना की। सुबह से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगना शुरू हो गया। घर-घर में कलश स्थापना और दुर्गा सप्तशती पाठ के साथ वातावरण पूरी तरह भक्तिमय हो उठा। शहर के प्रमुख मंदिरों में दुर्गास्थान चौक स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर, मिरचाईबाड़ी के सर्वमंगला मंदिर तथा अयोध्यागंजबाजार की वैष्णवी देवी मंदिर में माता के जयकारों से गूंज सुनाई देती रही। मंदिरों में दर्शन-पूजन के लिए महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों की लंबी कतारें देखी गईं। श्रद्धालु अपने-अपने पूजा घरों में भी माता की विशेष आराधना कर रहे हैं। दुर्गा सप्तशती प...