सहरसा, सितम्बर 27 -- सहरसा, निज संवाददाता। शुक्रवार को प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के शांति अनुभूति भवन में नवरात्रि के शुभ अवसर पर बाल ब्रह्मचारिणी, तपस्विनी, राजयोगिनी रानी दीदी का चैतन्य देवी के रूप में सम्मान एवं अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुज़फ़्फ़रपुर से पधारीं बिहार एवं झारखण्ड सेवाकेंद्र निदेशिका राजयोगिनी रानी दीदी ने नवरात्रि पर्व के आध्यात्मिक रहस्य को स्पष्ट करते हुए कहा कि मां दुर्गा के नौ रूपों की विधिवत् उपासना की जाती है। उन्हें आदिशक्ति भी कहा जाता है क्योंकि उन्होंने सारे जगत की मां के रूप में सभी मनुष्य आत्माओं की ज्ञान, गुण और शक्तियों से दिव्य पालना की, इसलिए उन्हें जगदम्बा मां कहते हैं। उन्होंने परमात्मा शिव से शक्ति लेकर शक्ति स्वरूपा बन सारे विश्व का कल्याण किया। सभी के अंदर विराजित तमोगु...