टिहरी, अगस्त 4 -- श्रावण मास के तीसरे सोमवार को तीर्थनगरी के पंच महादेवों में दिनभर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी रही। भगवान शिव को गंगा अतिप्रिय माने जाने के कारण श्रद्धालुओं ने सभी प्राचीन शिवलिंग पर गंगाजल से अभिषेक किया। व्रतधारी श्रद्धालु बेलपत्र, धतूरा, चंदन आदि अर्पित कर शिवभक्ति में लीन रहे। तीर्थ क्षेत्र के चारों दिशाओं में स्थित धनेश्वर, टोडेश्वर, त्रांटेकश्वर, बेलेश्वर और मध्य में भगवान श्रीराम द्वारा स्थापित आदिविश्वेश्वर में विशेष पूजा-अर्चना की गई। यहां तीर्थ पुरोहितों द्वारा विश्व कल्याण और शांति के लिए रुद्राभिषेक व जप-पाठ का आयोजन भी हुआ। भारी बारिश के बावजूद सोमवार तड़के से ही श्रद्धालु गंगा स्नान कर पंच महादेवों की पूजा में जुट गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...