चाईबासा, दिसम्बर 25 -- मझगाँव :- 01 और 02 जनवरी 2026 को पिकनिक न मनाएँ ! इस उद्देश्य को लेकर मझगांव प्रखंड़ के सोनापोस पंचायत के ग्राम बड़ा बेलमा मुखिया टोला में आदिवासी 'हो' समाज युवा महासभा के पदाधिकारियों ने नुक्कड़ सभा किया । उस दिन शहीदों को श्रद्धांजलि देने राजाबासा,जगन्नाथपुर और खरसाँवां चलने के लिये अनुरोध किया गया।गुरूवार को आदिवासी 'हो' समाज युवा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष गोबिन्द बिरूवा के अगुवाई में सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम के तहत नुक्कड़ सभा हुआ । लोगों को बताया गया कि 01 और 02 जनवरी को खरसाँवां,जगन्नाथपुर,सेरेंगसिया और ओड़िसा के कलिंगानगर में अपनी सीमा क्षेत्र बाहरी आक्रमण,ब्रिटिश हुकूमत और भूमि अधिग्रहण के खिलाफ आवाज देने वाले आदिवासी 'हो' समाज के लोगों को अलग-अलग जगहों पर गोली-बंदूक चलाकर तथा फाँसी की सजा देकर अनगिनत लोगों को ह...