चाईबासा, सितम्बर 13 -- चाईबासा।आदिवासी हो समाज सेवानिवृत्त संगठन चाईबासा की विशेष मीटिंग आदिवासी हो समाज कला एवं संस्कृति भवन ,हरिगुटु चाईबासा में सोनाराम पुरती की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस विशेष मीटिंग में आगामी 21 सितंबर(रविवार )को आरटीसी गुईरा में होने वाली महाअधिवेशन पर विस्तार से चर्चा की गई। कार्यक्रम सबेरे 9 बजे सबेरे देशाऊली पूजा से प्रारंभ होगा। सदस्यों का पंजीकरण एवं नाश्ता का समय 9.30 बजे से 10.30 तक रखा गया है। उसके बाद अध्यक्ष द्वारा आए हुए सदस्यों का स्वागत किया जाएगा। फिर 11.00 बजे से 1 बजे दोपहर तक परिचय एवं मनोरंजन कार्यक्रम होगा। दोपहर के बाद 1 बजे से 2 बजे तक भोजन का कार्यक्रम होगा। भोजन के पश्चात् 2 से 3 बजे के बीच सचिव एवं कोषाध्यक्ष के पिछले तीन सालों का लेखा जोखा प्रस्तुत किया जाएगा। उसके पश्चात् 3 बजे से 3.30 बज...