चाईबासा, जून 6 -- चाईबासा। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आदिवासी हो समाज युवा महासभा एवं आदिवासी हो समाज महिला महासभा के पदाधिकारियों व सदस्यों ने स्वच्छता अभियान चलाया। युवा महासभा का राष्ट्रीय अध्यक्ष इपिल सामड के नेतृत्व में महासभा कला एवं संस्कृति भवन परिसर,आईटीआई कैम्पस,डीसी ऑफिस का मुख्य,राजू डाबा,फोरेस्ट ट्रेनिंग स्कूल होते हुए वाईल्ड जिंजर, नेहरू चौक तथा मयुर हॉटेल के अड़ोस-पड़ोस में अभियान चलाया गया। अभियान में महिला महासभा के अध्यक्ष अंजु सामड,आदिवासी हो समाज युवा महासभा का राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र पुरती,जिलाध्यक्ष शेरसिंह बिरूवा,सचिव ओएबन हेम्ब्रम,सदर अनुमंडल सचिव अशीष तिरिया,जगन्नाथपुर पूर्व अनुमंडल सचिव सिकंदर तिरिया,रेंगो सामड समेत कई लोग थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...