सराईकेला, अप्रैल 15 -- सरायकेला।संगठन विस्तार कार्यक्रम के तहत आदिवासी हो समाज युवा महासभा के अनुमंडल उपाध्यक्ष तारामानी बांदिया के नेतृत्व में गायत्री भवन सरायकेला से अभियान चलाया किया गया। जिसमें आदिवासी हो समाज महासभा के नियमावली के तहत आदिवासी हो समाज युवा महासभा का सरायकेला प्रखंड कमिटी का पुर्नगठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से प्रखंड अध्यक्ष धानेश्वर गगाराई , प्रखंड उपाध्यक्ष मनु पुरती, प्रखंड सचिव पंडु पुरती तथा प्रखंड कोषाध्यक्ष जम्बी हेस्सा को चयन किया गया। नवचयनित चारों पदाधिकारियों को अनुमंडल कमिटी और जिला कमिटि की ओर से फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। नयी कमिटी के पदाधिकारियों को संगठन विस्तार के संबंध में मार्गदर्शन दिया गया और समाज में एकता, जागरूकता और युवाओं को सामाजिक विकास जैसे कार्यों में आदिवासी हो समाज युवा महासभा क...