चाईबासा, दिसम्बर 29 -- चाईबासा, संवाददाता। आदिवासी हो समाज का वार्षिक उपरूम-जुमुर कार्यक्रम(सामाजिक मिलन समारोह) आगामी 11 जनवरी 2026 को सफल बनाने के लिए आयोजन समिति के अध्यक्ष जगन्नाथ हेस्सा की अध्यक्षता में रविवार को महासभा कला एवं संस्कृति भवन परिसर हरिगुटु चाईबासा में बैठक हुई। बैठक में आदिवासी हो समाज युवा महासभा, आदिवासी हो समाज महिला महासभा तथा हो राईटर्स एसोशिएसन के पदाधिकारी प्रमुख रूप से शामिल हुए। आयोजन समिति एवं संगठन के पदाधिकारियों ने आयोजन समिति के अंतर्गत विभिन्न तैयारियों तथा उनके स्वरूपों पर चर्चा की। वार्षिक मिलन समारोह उपरूम-जुमुर 2026, चासोयाबु -आसुलेनाबु ओण्डो: आपासुलाबु थीम के साथ मनाया जाएगा। सभी लोगों को पारंपरिक धोती-साड़ी में निर्धारित समय पर उपस्थित होने की अपील की। कार्यक्रम में विभिन्न स्टॉल्स लगेंगे। विभिन्न ...