नई दिल्ली, अक्टूबर 1 -- लद्दाख में हुई हिंसा के बाद से जेल में बंद क्लाइमेट एक्टिविस्ट सोनम वांगचुक की पत्नी गीतांजलि आंगमो ने बुधवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को खत लिखकर न्याय की गुहार लगाई है।गीतांजलि ने अपनी इस चिट्ठी की प्रतियां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को भी भेजी हैं। अंगमो ने पत्र में सोनम वांगचुक की बिना शर्त रिहाई की मांग करते हुए उन पर लगाए गए आरोपों को सिरे से खारिज किया है। इससे पहले बीते 24 सितंबर को लद्दाख में हिंसक प्रदर्शन भड़काने के आरोप में वांगचुक को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत हिरासत में लिया गया था। फिलहाल वह जोधपुर सेंट्रल जेल में हैं। बीते दिनों लद्दाख को राज्य का दर्जा देने और छठी अनुसूची के विस्तार की मांग से शुरू हुआ आंदोलन प्रदर्शन उग्र हो गया था। इस हिंसा में 4 लोगों की मौत हो गई थ...