रांची, अक्टूबर 10 -- रांची, वरीय संवाददाता। कुड़मी-कुरमी समुदाय द्वारा एसटी सूची में शामिल करने की मांग के विरोध में बुलाई गई 17 अक्तूबर को आदिवासी हुंकार महारैली की तैयारी को लेकर शुक्रवार को बैठक हुई। बैठक प्रभात तारा मैदान धुर्वा में स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ हुई। पूर्व शिक्षामंत्री गीताश्री उरांव ने कहा कि 17 अक्तूबर को महारैली आदिवासी समुदाय के हक-अधिकार बचाने की लड़ाई का आगाज है। लक्ष्मीनारायण मुंडा ने कहा कि कुड़मियों की मांग मूल आदिवासियों के संवैधानिक, हक-अधिकारों, राजनीतिक प्रतिनिधित्व, हिस्सेदारी आरक्षण, नौकरी, जमीन और गौरवशाली संघर्षशील आदिवासी विद्रोह के इतिहास पर कब्जा करके मूल आदिवासियों को हाशिए पर धकेलने की साजिश है। मौके पर डॉ बिरसा उरांव, रंजन खलखो, दरिद्र चंद्र पाहन, शिवरतन मुंडा, सुनित मुंडा, ललित उरांव, जगेश्वर मुं...