बोकारो, नवम्बर 25 -- आदिवासी सेंगेल अभियान के तत्वावधान में सेक्टर 12 ए में सेंगेल सेनाओं का एकदिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता बोकारो सेंगेल जिलाध्यक्ष सह बोकारो जोनल हेड सुखदेव मुर्मू व संचालन झारखंड प्रदेश संयोजक जयराम सोरेन ने किया। प्रशिक्षण शिविर में शामिल मुख्य अतिथि दिशोम परगना सोनाराम सोरेन व बंगाल से विशिष्ट अतिथि के रूप सेंगेल केन्द्रीय संयोजक व हूगली जोनल हेड लखीनारायण किस्कू शामिल थे। मुख्य अतिथि सोनाराम सोरेन ने कहा आदिवासी समाज अपनी समस्याओं से प्राय: अवगत है मगर लाचार है। चूंकि उसके पास समाधान के रास्ते स्पष्ट नहीं हैं। जबकि समाधान के लिए जागरुकता पर आधारित वृहद आदिवासी एकता अनिवार्य है जो गांव-गांव में बसे आदिवासी समाज के बीच सुधारात्मक क्रियाकलापों से बन सकता है। साथ ही विस्थापन-पलायन रोकने व संवैध...