जमशेदपुर, फरवरी 21 -- जमशेदपुर पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत आदिवासी सुरक्षा परिषद जमशेदपुर महानगर की ओर से टेल्को थाना परिसर में, विगत दिनों 18 जनवरी 2025 को आदिवासी पूजा स्थान पर बने झोपड़ी उजाड़ने, पूजा स्थान नष्ट करने एवं सरना झंडा उखाड़ कर फेंकने वालों के ऊपर उचित कार्रवाई करने की मांग को लेकर, शांतिपूर्वक एवं संवैधानिक तरीके से धरना दिया गया। धरना के दौरान ही,थाना प्रभारी को एक मांग पत्र सौंपा गया। मांग पत्र में कहा गया कि विगत दिनांक 19 जनवरी को आदिवासी कला सांस्कृतिक स्थल सालगाझूरी में जबरन आदिवासी आस्था को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाते हुए प्रदीप गुहा उर्फ छोटका एवं अन्य लोगों के ऊपर पुलिस प्रशाशन कारवाई की मांग की गई, ताकि क्षेत्र में शांति का माहौल बना रहे। इस अवसर पर आदिवासी सुरक्षा परिषद के केंद्रीय अध्यक्ष रमेश हांसदा ने कहा कि ...