पाकुड़, अप्रैल 15 -- महेशपुर। एसं प्रखंड के भवानीपुर गांव में सोमवार को आदिवासी साफा होड़ ने पाता पूजा (चड़क) पूजा धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर प्रखंड कलिदासपुर, तारापुर, धावा, बिलासपुर, भीमपुर, तेलियापोखार, खेजुरडंगाल, आमचुआ सहित कई गांवों के आदिवासी महिला एवं पुरुष श्रद्धालुओं ने पुरखा बाबा कलिंदो सोरेन, बिमली सोरेन एवं भूगोल सोरेन के नेतृत्व में पेड़ों में फलने वाले फलों के साथ आदिवासी परंपरा से पूजा अर्चना की गई। सभी आदिवासी महिला एवं पुरुष श्रद्धालुओं ने वर्तमान समय में फलने वाले फलों का चढ़ावा चढ़ाया। साथ ही भगवान से अमन, चैन सुख-शांति की कामना की। इस संबंध में पुरखा बाबा कलिंदो सोरेन ने बताया कि पाता पूजा यानी चड़क पूजा हर साल चैत्र एवं वैशाख महीने में मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि आदिवासी समुदाय के लोग पूर्व से चली आ रही परंप...