बोकारो, जून 30 -- सोमवार को बोकारो के नया मोड़ स्थित बिरसा सेवा आश्रम परिसर में हूल दिवस के अवसर पर महान हूल नायक सिद्धू कानू चांद, भैरव, फूलों जानो को आदिवासी सांस्कृतिक विकास परिषद की ओर से श्रद्धांजलि दी गई। आदिवासी सांस्कृतिक विकास परिषद की ओर से आयोजित कार्यक्रम में डीसी गोहाई ने कहा देश के इतिहास में ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ पहला स्वतंत्रता संग्राम 1855 में सिद्धू कानून चांद भैरव के नेतृत्व में झारखंड के भोगनाडी में झारखंड के सभी शोषित पीड़ित जातियों के हक अधीकार के लिए लड़ा गया और ब्रिटिश हुकूमत को उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया गया। मौके पर संस्था के विनोद बिहारी सोरेन ने कहा सिद्धू कानू के नेतृत्व में न केवल जल जंगल जमीन की लड़ाई लड़ी गई बल्कि इन राज्यों द्वारा सभी प्रकार के शोषण , दमन को उखाड़ फेंकने का लड़ाई लड़ा गया। इस अवसर पर बे...