रांची, अक्टूबर 12 -- पिस्कानगड़ी, प्रतिनिधि। नगड़ी के सपारोम गांव में रविवार को आदिवासी सहयोग समिति भारत ट्रस्ट द्वारा दिव्यांग बच्चों और उनके परिवारों के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान समिति की ओर से बालक अनिक कच्छप और बालिका साक्षी तिग्गा को व्हीलचेयर प्रदान की गई। कार्यक्रम में 50 से अधिक बच्चे और अभिभावक मौजूद थे। इस दौरान दिव्यांग बच्चों के स्वास्थ्य, शिक्षा और सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। मैजिक बस इंडिया फाउंडेशन की कार्यकर्ता कमला लकड़ा ने कहा कि ऐसे आयोजन समाज में सकारात्मक बदलाव लाते हैं और दिव्यांग बच्चों के विकास के लिए सभी को आगे आना चाहिए। संस्था के प्रतिनिधियों ने कहा कि समिति का उद्देश्य हर जरूरतमंद परिवार तक पहुंचकर बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में काम करना है। मौके पर सोमरा उरांव, बिशु भगत,...