रांची, नवम्बर 21 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। सरना और आदिवासी संगठनों की ओर से दसमाईल के चांद गांव में महाभिषेक चर्च द्वारा दो साल से संचालित चंगाई सभा का रविवार, 23 नवम्बर को शांतिपूर्ण तरीके से विरोध होगा। रांची-आसपास समेत राज्य के कई जिलों व दूसरे प्रांत से सरना समाज के लोग इसमें शामिल होंगे। महाभिषेक चर्च के बाहर प्रदर्शन होगा। आदिवासी सरना बचाओ महारैली के आयोजन को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। आयोजन कमेटी के संयोजक मेघा उरांव और राम पाहन ने शुक्रवार को धुर्वा सरना स्थल धुमकुड़िया परिसर में इसकी जानकारी दी। बताया कि चंगाई सभा की ओट में अंधिवश्वास को एक समूह प्रश्रय दे रहा है। धर्मांतरण के इस खेल का सरना आदिवासी समाज विरोध करेगा। महारैली के आयोजन का उद्देश्य सरना समाज के मूल पहचान व अस्तित्व को संरक्षित रखना है। महारैली के जरिए धर्मांतर...