चाईबासा, अगस्त 19 -- चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज में चुनाव जीतकर उपाध्यक्ष पद पर पहुंचने वाले छोटे लाल तामसोय पहले आदिवासी समुदाय के ग्रामीण व्यवसायी हैं। पश्चिमी सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज-2025-27 के चुनाव का परिणाम रविवार को घोषित किया गया, इसमें छोटेलाल तामसोय उपाध्यक्ष पद का चुनाव जीतने में सफल रहे। इस जीत के बाद तामसोय को आदिवासी संगठनों की ओर से बधाइयां देने का सिलसिला शुरू हो गया है। 60-70 लाख टर्नओवर : झींकपानी प्रखंड के नवागांव निवासी आदिवासी हो समुदाय के सदस्य छोटेलाल ने बताया कि नौ साल पहले 25 हजार की पूंजी लगाकर बीस बोरी सीमेंट से उन्होंने व्यवसायी शुरू किया था। तामसोय सेल्स एंड सर्विस नाम से सीमेंट की उसकी दुकान चाईबासा के सटे बिरुवा नगर में अवस्थित है। सीमेंट के अलावे अब वे हार्डवेयर त...