दुमका, नवम्बर 15 -- दलाही, प्रतिनिधि। मसलिया प्रखंड क्षेत्र के गोलबंधा पंचायत के हथियापाथर गांव स्थित जाहेर थान में आदिवासी समुदाय के लोगो ने शनिवार को विधिविधान से जानथाड़ पूजा का आयोजन किया। जानकारी के अनुसार बहियार धान काटने से पूर्व आदिवासी समाज की ओर से जानथाड़ पूजा का आयोजन आदिवासी समाज के लोग करते हैं। इसी निमित शनिवार को हथियापाथर गांव स्थित जाहेर थाना में नायकी बाबा अलिप बेसरा ने पूरे विधिविधान से नया धान की अंश और मुर्गा बली देकर मारंगबुरु, जाहेर आयो ,मोड़े कु तुरुय आदि सभी देवताओं को पूजन किया और परिजन व क्षेत्र वासियों के लिए सुख समृद्धि आदि का कामना किया गया। साथ ही उपस्थित ग्रामीणों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। इस अवसर पर अगुवाई में व गोड़ेत अभिराम मरांडी,कुडुम नायकी प्रदीप हांसदा,जोग मांझी मनोज मरांडी,प्रणिक श्यामसुंदर बेसर...