हजारीबाग, जुलाई 16 -- विष्णुगढ़ प्रतिनिधि। विष्णुगढ़ प्रखंड के नवादा पंचायत अंतर्गत भोंडामुर्गी टोला में मंगलवार को करंट की चपेट में आकर आदिवासी समुदाय के दो मासूम बच्चों की मौत घटनास्थल पर हो गई। मृतकों में डुमरडीहा निवासी गुलाब हांसदा (8) पिता रत्तीराम हांसदा तथा चतरोचट्टी थाना क्षेत्र के डंडरा निवासी सुकरमुनी कुमारी उर्फ संगीता कुमारी (11) पिता महेश सोरेन शामिल हैं। दोनों मृतक आपस में ममेरा भाई व फुफेरी बहन हैं। बताया जाता है कि गुलाब हांसदा और सुकरमुनी कुमारी दोनों अपने मवेशियों को चराने के लिए कोनार डैम के डूबा क्षेत्र राईडाही जंगल की ओर निकले थे। जंगल जाने के रास्ते में भोंडामुर्गी के पास एक ईंट भट्ठा के लिए बिजली का तार गया था। इसकी चपेट में गुलाब हांसदा आ गया। उसे बचाने के लिए फुफेरी बहन सुकरमुनी दौड़ी तो वह भी करंट की चपेट में आ गई।...