लोहरदगा, अगस्त 20 -- सेन्हा, प्रतिनिधि। लोहरदगा जिले के सेन्हा अंचल क्षेत्र के बारह पड़हा सेन्हा राजा बेल शिवचरण पाहन और भीखराम उरांव के नेतृत्व में बारह पड़हा समाज के कार्यकर्ता और अधिकारियों ने नवनियुक्त अंचलाधिकारी पंकज कुमार भगत से औपचारिक मुलाकात कर पड़हा व्यवस्था के बारे में चर्चा की। अगुवाओं ने अंचल क्षेत्र में पड़हा व्यवस्था के बारे में जानकारी दी। साथ ही आदिवासी समुदाय की विभिन्न समस्याओं से अंचलाधिकारी को अवगत कराते हुए पारम्परिक स्वशासन पड़हा व्यवस्था के तहत बेटी माटी बचने के बारे में भी सीओ से सहयोग करने के लिये अपील की। आदिवासी समुदाय के लिए बारह पड़हा भवन निर्माण की मांग की। मुर्की तोड़ार पंचायत के पूर्व मुखिया रंथु उरांव द्वारा मुर्की गांव स्थित चौक में सड़क अतिक्रमण के बारे में जानकारी देते हुए अबिलम्ब अतिक्रमण मुक्त कराने के लिय...