गुमला, अप्रैल 29 -- गुमला, संवाददाता। आदिवासी समुदाय के प्रबुद्धजनो और सामाजिक संगठनों की बैठक जिला मुख्यालय के दुंदुरिया स्थित उरांव क्लब में आयोजित हुई। जगरनाथ उरांव की अध्यक्षता वाले बैठक में आदिवासी समुदाय की समस्याओं पर गहरी चर्चा की गई। वहीं आरक्षण नीति,स्थायी रोजगार और आदिवासी अधिकारों के मुद्दे उठाए गए।बैठक में राज्य में आरक्षण नीति के प्रभावी अनुपालन की आवश्यकता पर जोर दिया गया। विभिन्न आदिवासी संगठनों के प्रतिनिधियों ने कहा कि सरकारी विभागों, निगमों और निकायों में आरक्षित वर्गों के लिए नियुक्तियों और प्रमोशन में उचित प्रतिनिधित्व का अभाव है। इसके कारण यह समुदाय मुख्यधारा से पूरी तरह से बाहर होते जा रहे हैं। साथ ही बैकलॉग पदों के लिए भर्ती में भी अनियमितता देखी जा रही है। बैठक में यह भी आरोप लगाया गया कि अनुबंध आधारित नौकरियों के...