रांची, सितम्बर 20 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। कुरमी समाज द्वारा आदिवासी बनाए जाने की मांग को लेकर किए जा रहे आंदोलन के खिलाफ आदिवासी संगठनों में आक्रोश है। इसके खिलाफ जोन्हा क्षेत्र के विभिन्न आदिवासी संगठनों से जुड़े सैकड़ों लोग शनिवार को सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का नेतृत्व जोन्हा मुखिया कृष्णा मुंडा, पूर्व मुखिया सीताराम पातर, भीम सिंह मुंडा, विषम शाही, चारी उरांव और राजू उरांव आदि ने किया। वक्ताओं ने कहा कि आदिवासी समाज के हक और अधिकार को छीनने के लिए साजिश रची जा रही है। वक्ताओं ने कहा कि कुरमी जाति को जनजाति की सूची में शामिल करने के किसी भी प्रस्ताव का आदिवासी समाज मुखर होकर विरोध करेगा। कुरमी समाज आदिवासियों से पूरी तरह अलग हैं, वे आदिवासियों की जमीन, आरक्षण, नौकरी और राजनीति अधिकार पर कब्जा करने के लिए अनुसूचित जनजात...