जमशेदपुर, सितम्बर 29 -- माझी पारगना माहाल बाखुल घाटशिला में रविवार को धाड़ दिशोम देश परगना बाबा बैजू मुर्मू की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें महतो समुदाय के आदिवासी अनुसूचित जनजाति श्रेणी में शामिल होने की मांगों के विरोध में आदिवासी समाज की ओर से उपायुक्त कार्यालय के समक्ष जनाक्रोश महारैली करने का निर्णय लिया गया। महारैली 9 अक्तूबर को पूर्वी सिंहभूम जिला उपायुक्त कार्यालय के समक्ष आयोजित की जाएगी। रैली में आदिवासी समाज पारंपरिक वेशभूषा और पारंपरिक औजारों के साथ हिस्सा लेंगे। इसमें झारखंड प्रदेश में पैसा कानून के तत्काल लागू करने और प्रदेश के पांचवीं अनुसूचित क्षेत्रों में संवैधानिक नगर निगम, नगर पालिका को निरस्त करने की मांग भी रखी जाएगी। महारैली आदिवासी बचाव संघर्ष मोर्चा के बैनर तले आयोजित होगी। इसमें आदिवासी पारंपरिक स्वशासन व्यवस्था म...