रांची, सितम्बर 21 -- अड़की, प्रतिनिधि। प्रखंड के सुदूरवर्ती नक्सल प्रभावित क्षेत्र कोचांग खेल मैदान में रविवार को कोचांग एवं आसपास के दर्जनों गांवों की क्षेत्रीय ग्राम सभा का आयोजन हुआ। सभा में कोचांग और आसपास के गांवों के ग्राम प्रधान, स्थानीय जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी राजू, सांसद कालीचरण मुंडा, झारखंड सरकार के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर सहित कई कांग्रेस नेता उपस्थित थे। ग्रामीणों ने कांग्रेस नेताओं को क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया और दक्षिणी अड़की क्षेत्र को विकास के साथ जोड़ने की मांग की। मौके पर ग्रामसभा को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रभारी राजू ने कहा कि आदिवासी समाज की सभ्यता और संस्कृति अत्यंत समृद्ध है। उनके समाज में समानता और लोकतंत्र की सीख ली जा सकती है। उन...