जमशेदपुर, मई 5 -- कैथोलिक आदिवासी पंचायत समिति की ओर से संत जोसेफ स्कूल परिसर में सरहुल मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक नृत्य और संगीत के साथ हुई। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य की कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की शामिल हुईं। मंत्री ने कहा कि नई पीढ़ी को आदिवासी समाज की संस्कृति और परंपराओं से परिचित कराना आवश्यक है। आदिवासी समाज वीरता और सामूहिकता का प्रतीक है और इसकी सभ्यता की पहचान आज वैश्विक स्तर पर स्थापित हो चुकी है। आदिवासी समाज के इतिहास से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं है। जानबूझकर इतिहास में मिलावट की जा रही है और कुछलोग समाज को वनवासी कहकर उसकी मूल पहचान को धूमिल करने की कोशिश कर रहे हैं। मंत्री ने कहा कि ईसाई समुदाय शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में अहम भूमिका निभा रहा है, ...