लोहरदगा, मई 20 -- लोहरदगा, संवाददाता। आदिवासी पारंपरिक स्वशासन पड़हा व्यवस्था 12 पड़हा सेन्हा बेल लोहरदगा के महतो प्रवीण उरांव, पहान शिवचरण उरांव, पूजार निर्मल उरांव, जेष्ठ रैयत करमचंद उरांव और गांवरो लक्ष्मन उरांव की अगुवाई में सोमवार को बैठक का आयोजन किया गया। सेन्हा थाना के समीप सखुवा बागान में सामूहिक समीक्षा बैठक और पड़हा पराम्परा रूढ़िजन्य रीति-रिवाज, पेशा कानून नियामवली लागू किया जाए, विशुशिकार, शादी विवाह, जन्म मृत्यु, बेटी रोटी सामाजिक, धार्मिक और सांस्कृतिक विषय पर चर्चा की गई। बैठक में कहा गया कि आदिवासी बेटियां दूसरी जाति और धर्म में विवाह कर चली जा रही हैं। वही जमीन से संबंधित समस्त गांवों में जमीन दलालों द्वारा खरीद ब्रिकी जबरदस्त वाला मामला पड़हा समिति के अधिकारियों के पास अपनी अपनी बातों को रखा गया। बैठक में दुखिया उरांव, ...