गिरडीह, जुलाई 12 -- गांडेय, प्रतिनिधि। परगनैत प्रदीप मुर्मू कीअगुवाई में आदिवासी समाज के सदस्यों ने शुक्रवार को गिरिडीह में जिला कल्याण पदाधिकारी एवं जिला खेल पदाधिकारी से मुलाकात की। मुलाकात के क्रम में आदिवासी समाज के सदस्यों ने पदाधिकारियों से कई मांग की। आदिवासी समाज के सदस्यों ने कल्याण विभाग से जाहेर थान के लिए पूजन साम्रगी, आदिवासी वाद्य यंत्र एवं अन्य साम्रगी की मांग की है। वहीं खेल पदाधिकारी से युवाओं के लिए फुटबॉल, जर्सी, वॉलीबॉल आदि की मांग रखी गई है। पदाधिकारियों से मुलाकात करनेवालों में परगनैत प्रदीप मुर्मू, सुखदेव हांसदा, मांझी/ग्राम प्रधान जालेश्वर टुडू, अजीत सोरेन सहित अन्य लोग थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...