चाईबासा, अगस्त 4 -- चाईबासा। पूर्व सांसद और भाजपा की प्रदेश प्रवक्ता गीता कोड़ा ने अपने शोक सन्देश मे कहा है कि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं आदिवासी समाज के महान नेता शिबू सोरेन जी निधन का समाचार अत्यंत दुखद एवं पीड़ादायक है।ईश्वर से प्रार्थना करती हूँ कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें। यह केवल झारखंड राज्य की ही नहीं बल्कि पूरे देश की अपूरणीय क्षति है। उनके निधन से आदिवासी समाज ने अपना सच्चा अभिभावक खो दिया है। उन्होंने इस दुःख की घड़ी में शोकाकुल परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि ईश्वर से प्रार्थना है कि उन्हें यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...