चक्रधरपुर, अगस्त 11 -- चिड़िया, संवाददाता सारंडा वन क्षेत्र के बीच स्थित चिड़िया माइंस में रविवार को आदिवासी समाज द्वारा विश्व आदिवासी दिवस उत्साह के साथ मनाया गया। मौके पर आदिवासी संगठनों द्वारा चिड़िया में शोभायात्रा निकालकर आदिवासियों को अपने हित के रक्षा के साथ समाज को जागरूक होने की बात कही। आदिवासी कल्याण केंद्र समित के अमर सिंह सिद्धू के अगवाई में कच्ची हाता के सारना स्थल से शोभायात्रा निकाली गई,शोभायात्रा सरना स्थल से बाजार हाता के मुख्य चौक पहुंची, वहां से कच्ची हाता के बिरसा चौक पहुंची, जहां भगवान बिरसा मुंडा के तस्वीर में मालार्पण किया गया। इसके बाद कच्ची हाता के गांधी मैदान में समित के अमर सिंह सिद्धू ने मंच से आदिवासी समाज को एकता के साथ जागरूक होकर अपने साथ समाज के हित में काम करने की बात कही इसके बाद में मैदान में मंदार के थाप...