चाईबासा, अगस्त 9 -- चाईबासा। सामाजिक कार्यकर्ता डॉ रीना गोडसोरा मुर्मू ने विश्व आदिवासी दिवस पर झारखंड के समस्त आदिवासियों को इसकी बधाई दी है ।उन्होंने कहा है कि विश्व आदिवासी दिवस का उद्देश्य विश्व में रहने वाले सभी आदिवासियों को समाज की मुख्यधारा में लाने और उनके अधिकारो के रक्षा और उनकी विशिष्ट पहचान को बनाए रखने और उनके सरंक्षित रखने का संदेश देने हेतु मनाया जाता है ।महान दार्शनिक चाणक्य ने कहा था कि यदि किसी समाज को खत्म करना है तो उसकी परंपरा को नष्ट कर दो,समाज अपने आप खत्म हो जाएगा। डॉ रीना ने इसी बात को बल देते हुए इस आदिवासी दिवस में संदेश देना चाहती कि हम आदिवासियों की पहचान हमारी सभ्यता,संस्कृति और हमारे रीति रिवाजों से है जो सभी समुदायों से बिल्कुल भिन्न है और यही हमे सबसे अलग बनाती है "।हमारा देश संविधान से चलता है और उसमे हम...