बोकारो, मई 26 -- पेटरवार। आदिवासी सेंगेल अभियान के प्रदेश अध्यक्ष देव नारायण मुर्मू ने बयान जारी कर कहा कि 27 मई-2025 को झारखंड की जेएमएम पार्टी की ओर से आदिवासियों की वर्षों पुरानी मांग सरना धर्म कोड को लेकर सभी जिला मुख्यालयों में धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कहा कि झामुमो का कहना है कि सरना आदिवासी धर्म कोड के बिना जातीय जनगणना नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि जहां तक जातीय जनगणना की बात है तो केन्द्र सरकार से भारत के लगभग सभी विपक्षी (राष्ट्रीय और क्षेत्रीय) पार्टियों ने मांग किया था कि जातीय जनगणना होनी चाहिए। झारखंड की जेएमएम पार्टी और यहां तक सरकार के सहयोगी नीतीश, नायडू ने भी इस मांग का समर्थन किया था। इस लिहाज से जेएमएम पार्टी के द्वारा जातीय जनगणना का विरोध सही नहीं है। दूसरी तरफ सरना आदिवासी धर्म कोड के लिए जेएमए...