लोहरदगा, फरवरी 27 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा, सेन्हा, लोहरदगा के राजकीय उत्क्रमित उच्च विद्यालय सेन्हा मैदान में गुरुवार को 12 पड़हा सम्मान समारोह का आयोजन बेल शिवचरण उरांव की अध्यक्षता में हुआ। पड़हा बेल, राजा, देवान, कोटवार और सभी सदस्यों को आदिवासी रीति रिवाज के अनुसार सम्मानित किया गया। समारोह की मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य राधा तिर्की ने सभी को शाल और पुष्प देकर सम्मानित करते हुए कहा कि यह समाज की एक परम्परा है। इसको प्रति दिन माह अलग-अलग पड़हा द्वारा समाज में चेतना लाने के उद्देश्य से आयोजित किया जाता है। आदिवासी समाज के हित में 12 पड़हा का योगदान सराहनीय है। आदिवासी समाज के स्वतंत्र कानून पेसा एक्ट को झारखंड सहित पूरे देश में संविधान के अधीन लागू कराने की मांग की जाएगी। पेसा कानून 1996 में आदिवासी हित में लाया गया है। पड़हा द्...