चाईबासा, नवम्बर 2 -- चाईबासा। झारखंड सरकार के मंत्री सह चाईबासा के विधायक दीपक बिरूवा को खोजने के लिए आदिवासी समाज के हजारों लोग घाटशिला जाएंगें। यह निर्णय आदिवासी हो समाज महासभा भवन चाईबासा में हुई बैठक में लिया गया। बैठक में सर्वप्रथम जेल से रिहा हुए आंदोलनकारियों को फुलमाला एवं आदिवासी पंरपरा से स्वागत किया गया। साथ ही उनसे जेल में मौजूद आंदोलनकारी साथियों की स्थिती की जानकारी ली गई। बैठक में उपस्थित लोगों ने जेएमएम प्रतिनिधियों एवं नेताओं के द्वारा भाजपा के नेताओं के पुतला दहन की कडी भर्त्सना की। आदिवासी समाज ने कहा कि जो भी व्यक्ति आदिवासी समाज के साथ खडा है आदिवासी समाज हमेशा उसके साथ खड़ा रहेगा। क्यो ना वे किसी भी पार्टी हो। क्यों कि समाज पहले बाद में पार्टी रहेगा। बैठक में उपस्थित आंदोलनकारियों ने आगे की रणनीति पर चर्चा करते हुए क...