सिमडेगा, दिसम्बर 28 -- सिमडेगा,जिला प्रतिनिधि। सरकार के द्वारा पेसा कानुन को केबिनेट से पारित किए जाने पर झामुमो ने रविवार को जश्न मनाया। जिलाध्यक्ष अनिल कंडुलना और जिला सचिव सफीक खान के नेतृत्व में अलर्बट एक्का स्टेडियम में ढ़ोल नगाड़े के बीच नाचते गाते हुए लोगों ने पेसा कानुन के लिए सीएम हेंमत सोरेन को बधाई दी। मौके पर झामुमो ने मिठाईयां भी बांटी। मौके पर जिलाध्यक्ष अनिल कंडुलना ने कहा कि आदिवासी-मूलवासी समाज के अधिकारों को सशक्त करने वाला पेसा कानुन कैबिनेट से पारित होने पर पूरे राज्य और जिले में हर्ष का माहौल है। यह निर्णय ग्राम सभा को संवैधानिक मजबूती देने तथा स्थानीय स्वशासन को सुदृढ़ करने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है। उन्होने कहा कि पेसा कानून आदिवासी समाज के आत्मसम्मान, अधिकार और स्वशासन की मजबूत नींव है। जिला सचिव सफीक खान ने भ...