सराईकेला, अगस्त 9 -- सरायकेला।विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर शनिवार को उपायुक्त नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में सरायकेला में स्थित आदिवासी महापुरुषों की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया। उप विकास आयुक्त रीना हांसदा तथा अन्य वरीय अधिकारियों के साथ सिदो-कान्हू पार्क स्थित सिदो-कान्हू, बिरसा मुंडा, दिवा-किसुन एवं झारखंड राज्य के अन्य आदिवासी महापुरुषों एवं वीर नायकों के स्मारक तथा चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। माल्यार्पण के उपरांत अपने संबोधन में उपायुक्त ने कहा कि आदिवासी समाज की गौरवशाली परंपरा, त्याग और बलिदान हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत हैं। उन्होंने कहा कि विश्व आदिवासी दिवस न केवल आदिवासी समाज की पहचान और गौरव का प्रतीक है, बल्कि यह हमें अपनी सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने एवं आने वाली पीढ़ियों...