गिरडीह, नवम्बर 16 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में भाजपा द्वारा जनजातीय गौरव दिवस का आयोजन शनिवार को श्याम मंदिर गिरिडीह में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष महादेव दुब व संचालन जिला महामंत्री संदीप डंगायच ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रुप से कोडरमा सांसद एवं केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी, जमुआ विधायक मंजू कुमारी उपस्थित थे। मौके पर मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि बिरसा मुंडा सिर्फ नाम नहीं हैं, बल्कि स्वाभिमान, साहस, समर्पण और आदिवासी समाज की आत्मा के प्रतीक हैं। उनका जन्म 15 नवंबर 1875 को उलीहातु में हुआ, लेकिन उनके द्वारा किए गए कार्य ने उन्हें पूरे भारत का प्रेरणास्रोत बना दिया। अंग्रेजों की दमनकारी नीतियों के खिलाफ उन्होंने उलगुलान जैसा ऐतिहासिक आंदोलन खड़...