जमशेदपुर, अक्टूबर 6 -- आदिवासी जन परिषद पूर्वी सिंहभूम की बैठक ग्राम प्रधान जगदीश भूमिज की अध्यक्षता में घाघीडिह धमकुडिया भवन में संपन्न हुई। इस बैठक में आदिवासी जन परिषद के जिला अध्यक्ष महेंद्र अंडा ने कहा कि आगामी नौ अक्टूबर को आदिवासी बचाव संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर आदिवासी जन परिषद पूर्वी सिंहभूम द्वारा आदिवासी जन आक्रोश रैली का आयोजन किया जा रहा है। कहा कि कुर्मी महतो ना कभी आदिवासी थे ना कभी होंगे। साथ ही राज्य एवं केंद्र सरकार को भी इस माह रैली के द्वारा संदेश दिया जाएगा कि कुर्मी महतो जिस तरह झूठा इतिहास बताकर अपने को आदिवासी बताते हैं। उसे समर्थन न करें, नहीं तो सरकार बनने में भी समय नहीं लगता है। इसी तरह सरकार गिरने में भी समय नहीं लगेगा। कहा कि हम कभी कुर्मी कुर्मी को आदिवासी बने नहीं देंगे। साथ ही जन परिषद के जिला प्रधान सचिव ...