चाईबासा, नवम्बर 28 -- मझगांव। मझगाँव प्रखंड़ के आम बगान मैदान में आदिवासी 'हो' समाज युवा महासभा और आदिवासी 'हो' समाज महासभा ,प्रखंड कमिटी की ओर से कुड़मी-महतो के द्वारा आदिवासी में शामिल होने के लिये माँग विरोध में सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसमें कार्यक्रम को केन्द्रीय अध्यक्ष,केन्द्रीय सरना समिति,महिला मोर्चा निशा कुमारी भगत,आदिवासी नेत्री ज्योत्सना केरकेट्टा,केन्द्रीय अध्यक्ष,केन्द्रीय सरना समिति, फूलचंद तिर्की,पूर्व डिप्टी स्पीकर बिहार विधानसभा देवेन्द्र नाथ चांपिया,पूर्व अध्यक्ष,आदिवासी 'हो' समाज युवा महासभा, भूषण पाट पिंगुवा,पूर्व महासचिव,आदिवासी 'हो' समाज महासभा यदुनाथ तियु,समाज सेवी देवराज चातर,तरूण चातर,सोमनाथ चातर आदि ने विस्तार पुर्वक जानकारी देते हुए लोगों ने संबोधित किया ।गोंविद बिरुवा,अनिल चातार,नन्दलाल चातार ...