रांची, मई 27 -- पिपरवार, संवाददाता। सरना धर्म यात्रा टीम के पिपरवार पहुंचने पर आदिवासी समाज के द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। सरना धर्म यात्रा टीम के पिपरवार क्षेत्र के बहेरा पंचायत में यात्रा का नेतृत्व कर रहे केंद्रीय अध्यक्ष धरम गुरु कृष्णा उरांव का ग्रामीणों ने धूमधाम से आदिवासी नेग नियम से पैर धोकर स्वागत किया। यात्रा धर्म अड्डा पत्थलकुदवा सरना स्थल, प्रखंड- कटकमसांडी जिला हजारीबाग से जय सरना ट्रस्ट के तत्वाधान में केंद्रय सचिव सह अधिवक्ता सुश्री किरण मुंडा के अगुवाई में 23 मई से 11 दिनों के लिए यह पदयात्रा निकली है, यात्रा का 5वां दिन भ्रमण है। यात्रा का उद्देश्य है कि गांव में भ्रमण कर शिक्षा के प्रति जागरुकता व नशामुक्ति अभियान कर जागरुक करना और आदिवासी समाज के धर्म संस्कृति परम्परा, जल, जंगल जमीन को बचाए रखना है। किरण मुंडा ने कह...