चक्रधरपुर, सितम्बर 19 -- चक्रधरपुर। आदिवासी समन्वय समिति द्वारा शुक्रवार को चक्रधरपुर के पोटका स्थित आदिवासी मित्र मंडल से एक आदिवासी आक्रोश रैली निकाली, यह रैली आसनतलिया अनुमंडल कार्यालय तक निकाली गई, जिसमें विभिन्न संगठन के लोग शामिल थे। रैली में शामिल लोग कुरमी-कुड़मी (महतो) के द्वारा एसटी की सूची में शामिल करेन की मांग का विरोध कर रहे है। रैली में शामिल लोग हाथ में तख्तियां पकड़े हुये थे, जिसमें कुड़मी जाति को एसटी में शामिल करने की मांग के विरोध में स्लोगन लिख कर पकड़े हुये थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...