लोहरदगा, जून 2 -- लोहरदगा, संवाददाता।केन्द्रीय सरना पूजा स्थल सीरम टोली रांची का अतिक्रमण रोकने, पेशा कानून लागू करने, जमीन लूट रोकने एवं सीएनटी थाना क्षेत्र की बाध्यता समाप्त करने को लेकर आदिवासी समन्वय समिति लोहरदगा तीन जून को समाहरणालय के समक्ष धरना प्रदर्शन और मशाल जूलूस आयोजित करेगी। चार जून को झारखंड बंद होगा। रविवार को देशवली कला सांस्कृतिक केंद्र लोहरदगा में प्रेस वार्ता में समिति अध्यक्ष अरविंद उरांव, निरंजना हेरेंज टोप्पो, पड़हा बेल लक्ष्मी नारायण भगत, पवन तिग्गा ने यह बात कही। वक्ताओं ने कहा कि केन्द्रीय सरना पूजा स्थल सीरम टोली रांची का अतिक्रमण रोकने, सरना स्थल के सामने से रैम्प हटाने के लिए आदिवासियों ने लगातार संघर्ष कर रहें है, फिर भी झारखण्ड की तानाशाही हेमन्त सोरेन सरकार ने बंदूक की नोक पर पूजा स्थल का अतिक्रमण किया है।...