सिमडेगा, नवम्बर 29 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। डीसी कंचन सिंह की अध्यक्षता में आदिवासी संस्कृति एवं कला केन्द्रों के पदधारियों की बैठक हुई। बैठक में जिले में 94 पंचायतों में पूर्ण हो चुके धुमकुडिया भवनों के लिए वाद्ययंत्रों के क्रय हेतु निर्णय लिया गया। समिति के सदस्यों के रूप में हरिश्चन्द्र भगत, बाबूलाल उराँव पहान, जगदीश बड़ाईक, रेजिना टोप्पो कोन्देश्वर राम उपस्थित थे। मौके पर डीसी ने कहा कि जेएसएलपीएस की महिला समूह एवं पीएम विश्वकर्मा द्वारा वाद्ययंत्रों का निर्माण किया जाता है तो आपूर्ति हेतु प्रक्रिया अपनायेंगे। जिन सामग्रियों का निर्माण इन दोनों समूहों द्वारा नहीं किये जाते हैं तो जेम पोर्टल द्वारा आपूर्ति लेने का निर्देश दिया गया। बैठक में परियोजना निदेशक, सरोज तिर्की एवं जिला कल्याण पदाधिकारी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...