रामगढ़, अगस्त 4 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। विश्व आदिवासी दिवस मनाने को लेकर आदिवासी संघर्ष मोर्चा के हजारीबाग और रामगढ़ जिला की संयुक्त बैठक बैगा मोड़़ में शनिवार को हुई। इसकी अध्यक्षता लालचंद बेदिया ने की। बैठक में 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस अरगड्डा जीएम ऑफिस कॉलोनी स्थित स्टाफ क्लब में मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में इसकी तैयारी को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में खनन और औधोगीकरण के नाम पर कारपोरेट लूट के खिलाफ संघेर्ष तेज करने, झारखंड में सीएनटी एक्ट, एसपीटी एक्ट, पेशा कानून, वन अधिकार अधिनियम 2006 को सख्ती से लागम करने की मांग की गई झारखंड में जल जंगल जमीन और खनिज संपदा की लूट और आदिवासीयत फासीवादी हमला बंद करने विषय पर गोष्ठी करने का निर्णय लिया गया। बैठक में आरडी मांझी, सोहराई मांझी, रस्का हेम्ब्रम, रामवृक्ष बेदिया, रामदास...