रामगढ़, अगस्त 14 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। आदिवासी संघर्ष मोर्चा ने गुरुवार को डाड़ी प्रखंड कार्यालय के समक्ष मांगों को लेकर प्रदर्शन और सभा की। अध्यक्षता पति लाल मरांडी ने की। जबकि सभा को सोहराय मांझी, मानाराम मांझी, रस्का मांझी, सुरेश बेदिया, मोती राम सोरेन ने संबोधित किया। इसके बाद एक प्रतिनिधि मंडल ने डाड़ी बीडीओ को 16 सूत्री मांग पत्र सौंपा। जिसमें खनन और औधौगिकरण के नाम पर आदिवासियों के जल जंगल जमीन की कॉरपोरेट लूट पर रोक लगाने, 9अगस्त आदिवासी दिवस पर राष्ट्रीय अवका्श घोषित कराने, संविधान में आदिवासियों के पारंपरिक अधिकारों की रक्षा करने, डाड़ी प्रखंड अंतर्गत आदिवासी पंचायत में टोलों में आंगनबाड़ी केंद्र की स्थापना करने और खेलकूद के लिए मैदान बनाने, आदिवासी के उपर से झूठे मुकदमें वापस लेकर रिहा करने, आदिवासियों की हड़पी गई जमीन वापस...