रामगढ़, सितम्बर 2 -- गोला, निज प्रतिनिधि। भाकपा माले की आदिवासी संघर्ष मोर्चा का एक प्रतिनिधि मंडल मंगलवार को अंचल अधिकारी गोला से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा है। इस दौरान प्रतिनिधि मंडल ने सीओ से विभिन्न जनसमस्याओं पर वार्तालाप करते हुए कहा कि विगत 13 अगस्त को पार्टी की ओर से प्रखंड सह अंचल कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन के बाद निवर्तमान सीओ को एक मांग पत्र सौंपा गया था। जिसमें कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। जिस पर सीओ ने भूमिहीन 22 आदिवासियों को गैरमजरुआ भूमि पर बंदोबस्ती के लिए प्रक्रिया को आगे बढ़ाने का अश्वासन दिया। साथ ही कुछ आनलाईन आवेदनों पर त्वरित कार्रवाई करने का आदेश दिया। मौके पर आदिवासी संघर्ष मोर्चा के राष्ट्रीय सह संयोजक देवकीनंदन बेदिया, शंकर मुंडा, धनेश्वर बेदिया, नंदलाल मुंडा, रंजीत बेदिया, भुनेश्वर बेसरा, जितू बेदिया, ...