हजारीबाग, जुलाई 15 -- बरकट्ठा, प्रतिनिधि। आदिवासी संगठन भारत जकात मांझी परगना महल का एक शिष्टमंडल राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष जानकी प्रसाद यादव से मुलाकात की। शिष्टमंडल में शामिल भारत जकात मांझी के प्रखंड अध्यक्ष रामजी बेसरा और सचिव मनोज मुर्मू ने जानकी प्रसाद यादव से भेंट कर बुके देकर बधाई दी। कहा कि श्री यादव एक जुझारू नेता हैं। उन्होंने अपने विधायकी कार्यकाल में बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र में काफी विकास किया। उम्मीद है पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष बनने पर इस क्षेत्र में भी बेहतर कार्य करेंगे। मुलाकात व बधाई देनेवाले में महेंद्र मुर्मू, रामु मरांडी समेत आदि लोग शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...