बोकारो, जुलाई 21 -- बोकारो, प्रतिनिधि। दिशोम जाहेर गढ सेक्टर 4 के प्रांगण में रविवार को सभी आदिवासी संगठनों की संयुक्त बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता विल्सन कोनगाड़ी ने की। संचालन अमन बास्की ने किया। बैठक में सभी आदिवासी संगठनों ने विश्व आदिवासी दिवस को संयुक्त रूप से कैंप टू स्थित टाउन हॉल में मनाने का निर्णय लिया गया। आदिवासी संगठनों ने मिलकर संयुक्त आदिवासी परिवार बोकारो का भी गठन किया है। इसी के बैनर तले इस वर्ष विश्व आदिवासी दिवस मनाया जाएगा। इस वर्ष 10वीं व 12वीं समेत इंजीनियरिंग, मेडिकल परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले आदिवासी विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। बैठक में सुनील किस्कू, रविंद्र नाथ हांसदा,विल्सन कोंगाड़ी,अमन बास्की, प्रवीण कुमार किस्कू,काली मांझी,जे सी मिंज, करतार समंत, राकेश कुमार, विनय कुमार उरांव, महावीर साण्डि...