रांची, अगस्त 20 -- रांची, वरीय संवाददाता। नगड़ी जमीन बचाओ संघर्ष समिति के द्वारा 24 अगस्त को हल जोतो रोपा रोपो कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बुधवार को प्रेसवार्ता हुई। आयोजन नगड़ी स्थित होटल में हुई। प्रेसवार्ता के माध्यम से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मांग की गई कि रिम्स टू बनाने का प्रस्ताव नगड़ी के किसानों के हित को देखते हुए तत्काल प्रभाव से रद्द करें। वक्ताओं ने कहा कि इस आंदोलन को विभिन्न आदिवासी-सामाजिक संगठन समर्थन दे रहे हैं। इसमें अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद, आदिवासी महासभा, केंद्रीय आदिवासी जनपरिषद, झारखंड प्रदेश ग्राम प्रधान महासंघ, झारखंड प्रदेश आदिवासी सरना पड़हा समाज मुन्न पतरा चकला, ओरमांझी, मानकी-मुंडा संघ, डोकलो, सोहोर, मांझी, परगणैत, महाल सहित अन्य शामिल हैं। वक्ताओं ने कहा कि पेसा कानून के तहत ग्रामसभा की सहमति लिए ...